अनूपपुर: हिंसक वन्यप्राणी ने किया गाय पर हमला,आहार की तलाश में देर रात पहुंच गांव

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: हिंसक वन्यप्राणी ने किया गाय पर हमला,आहार की तलाश में देर रात पहुंच गांव


अनूपपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले जैतहरी में जहां तीन हाथियों का निरंतर विचरण से ग्रमीण भयभीत हैं वही रोहिलाकछार गांव में रविवार की रात एक हिंसक वन्यप्राणी द्वारा गाय पर हमला कर गंभीर रूप से घायल किया एवं गांव में पहुंचकर आहार की तलाश करता रहा।

जैतहरी के ग्राम पंचायत के क्योटार के रोहिलाकछार गांव में रविवार की रात बाबूलाल यादव जंगल में चराने बाद वापस गांव आ रहे थे तभी गांव के आंगनवाड़ी के पास अचानक एक हिंसक वन्यप्राणी द्वारा गाय पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, इस बीच हो-हल्ला करने पर जंगल की ओर भाग गया। लेकिन देर रात पुन: जंगली जानवर अचानक गांव के बीच बस्ती मे आहार की तलाश में छानी में चढ़ गया जिसे देख हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों द्वारा हो हल्ला कर उसे गांव से बाहर खदेड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग जैतहरी के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आसपास के वन क्षेत्र में हिंसक वन्यप्राणी के विचरण पर निगरानी रखे हुए हैं, वहीं गंभीर रूप से घायल गाय का पशु चिकित्सा विभाग द्वारा उपचार किया जा गया। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को दिन के समय जंगल की ओर स्वयं एवं मवेशियों को नही ले जाने की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story