अनूपपुर: बूचड़खाना ले जाई जा रहीं तीन भैंसें जप्त, दो गिरफ्तार
अनूपपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना करनपठार में पशुओं के अवैध तरीके से परिवहन कर तस्करी के मामले में सोमवार को सरई पुलिस चौकी ने मालवाहक वाहन में पशु तस्करी कर बूचड़खाना ले जा रहे तीन भैंस को पकड़ा है। पुलिस ने तस्करी में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार हो गया है। फरार आरोपी सहित तीनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मालवाहक वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1340 करपा तरफ से आता दिखाई दिया। जिसे रोकने के दौरान एक व्यक्ति कूद कर जंगल तरफ भाग गया। वहीं वाहन चला रहे 30 वर्षीय कपूर चंद्र यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी पोंगरी थाना सोहागपुर शहडोल, 50 वर्षीय राम कुशल रैदास पुत्र राधे पिता राधे रैदास निवासी भुरसी थाना गोहपारु जिला शहडोल एवं भागने वाला कमलेश चौधरी पुत्र पडसू चौधरी निवासी खामा वाहन में सवार थे। वाहन अकबर खान निवासी खामा का बताया और उसी के कहने पर भैंस भरकर उत्तर प्रदेश के बूचड़खाना ले जा रहे थे। आरोपियों से दस्तावेज पशुओं के परिवहन करने के संबंध में रसीद चाही गई, जिसे प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर पुलिस ने आरोपियों पर धारा 6 क,ख 9 -10 पशु परिवहन अधिनियम 1959, 11 घ , पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट का मामला दर्ज करते वाहन की कीमत 6 लाख रुपए एवं तीन भैंस कीमत 1 लाख को जप्त किया। काजी हाउस न होने से जानवरों को सुपुर्दगी बालकरण ढोलिया को दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

