सतना-चित्रकूट स्टेट हाइवे पर टमाटर से भरा ट्रक पलटा, हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार

WhatsApp Channel Join Now
सतना-चित्रकूट स्टेट हाइवे पर टमाटर से भरा ट्रक पलटा, हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार


सतना, 4 जुलाई (हि.स.)। जिले के सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे मार्ग पर शुक्रवार सुबह पापरचुआ मोड़ के पास टमाटर से भरा ट्रक पलट गया। हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना के बाद मझगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ट्रक को खाली कराने में जुटी है।

टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया किटमाटर से भरा ट्रक बेंगलुरु से लखनऊ जा रहा था। इस दाैरान सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे मार्ग पर पापरचुआ मोड़ के पास ट्रक चालक सामने से आ रही गाड़ी को साइड दे रहा था। इस दौरान ट्रक सड़क से नीचे उतर गया और बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक काे मामूल चाेट आई है। उसे ईलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया जाएगा। पुलिस छोटे वाहनों को एक-एक कर किनारे से निकाल से निकाल रही है। बड़े वाहनों को रोक दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story