आगरमालवा : अवैध लकड़ी का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्‍त

WhatsApp Channel Join Now
आगरमालवा : अवैध लकड़ी का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्‍त


आगरमालवा, 23 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के आगरमालवा जिले के पिपलोनकलां-मदकोटा मार्ग पर वन विभाग

के उडन दस्ते ने मंगलवार को लकड़ी का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ जिसे आगरमालवा वन विभाग कार्यालय लाया गया जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के उड़न दस्ते की टीम फील्ड में गश्त कर रही थी

इसी दौरान उन्हें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जो कि अवैध रूप से लकड़ी भरकर

पिपलोनकलां की और जा रहा था जिसे टीम ने रोका और चेकिंग की गई तो पता चला कि लकड़ी का

अवैध परिवहन किया जा रहा है। लकड़ी की कटाई एवं परिवहन संबंधित दस्तावेज टै्रक्टर चालक

के पास नही पाये गये। टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर आगरमालवा वन विभाग कार्यालय ले

आई जहां पंचनामा बनाकर टै्रक्टर चालक शाहिद पिता महबूब खां निवासी आगरमालवा के विरूद्ध

कार्रवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

Share this story