सीहोर के बुधनी इलाके में किसान पर बाघ ने किया हमला, हाथ पर पंजा मारा

WhatsApp Channel Join Now
सीहोर के बुधनी इलाके में किसान पर बाघ ने किया हमला, हाथ पर पंजा मारा


सीहोर, 1 जून (हि.स.)। सीहोर जिले के बुधनी इलाके में रविवार को एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। हादसे के समय किसान अपने खेत पर फसल की रखवाली करने जा रहा था, तभी बाघ ने पीछे से हमला कर दिया। बाघ ने उसके हाथ पर पंजा मारा। किसी तरह अर्जुन वहां से भागने में सफल रहा।

जानकारी के अनुसार घटना रविवार काे गांव खोहा-मुरारी की है। किसान अर्जुन राेजाना की तरह रविवार काे अपने कुत्ते के साथ खेत में मूंग की फसल की रखवाली के लिए जा रहा था। इसी दौरान पास के धान के खेत में बनी बनडी के पीछे से बाघ ने अचानक हमला कर दिया। बाघ ने उसके हाथ पर पंजा मारा। किसी तरह अर्जुन वहां से भागने में सफल रहा। वन विभाग की टीम घायल किसान को बुधनी अस्पताल ले गई। वहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। रेंजर प्रकाश ने बताया कि वन विभाग किसान को आवश्यक सहायता उपलब्ध करा रहा है। इलाके में बाघों का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है। अर्जुन ने बताया कि इलाके में जंगली सुअरों की संख्या भी ज्यादा है। बाघ अक्सर इन जंगली सुअरों का शिकार करने के लिए घात लगाकर बैठे रहते हैं। कई बार बाघ सड़क हादसों का भी शिकार हो जाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story