अनूपपुर: रात्रि में दुकान का शटर का ताला तोड़ चोरी के लिए घुसा चोर रंगे हाथो गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: रात्रि में दुकान का शटर का ताला तोड़ चोरी के लिए घुसा चोर रंगे हाथो गिरफ्तार


अनूपपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय पर शनिवार को रात्रि रात्रि गश्त पुलिस दल ने दुकान का शटर का ताला तोड़ चोरी के लिए घुसा चोर रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा रात्रि गश्त के दौरान सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर चोर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस टीम को पुरुष्कृत किये जाने की घोषणा की है।

टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन के नेतृत्व में अनूपपुर नगर की पुरानी सब्जी मण्डी में शनिवार-रविार की रात्रि में लोहा सरिया की दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरी के लिए घुसे चोर को पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ा कर गिरफ्तार किया है। रात्रि में सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू एवं आरक्षक अमित यादव की टीम गश्त दल कर रहीं थी, तभी शोएब अंसारी निवासी बार्ड न.08 अनूपपुर द्वारा सूचना दी गई कि अनूपपुर नगर में पुरानी सब्जी मण्डी में महाबीर प्रेस के सामने गिरधारीलाल अग्रवाल की लोहा, सरिया विक्रय का कार्यालय में दुकान की शटर का ताला तोड़कर चोरी के लिए अंदर घुसे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर 22 वर्षीय युवक नानदादा कोल पुत्र शिवप्रसाद कोल निवासी ग्राम सड्‌डी थाना कोतमा को रंगे हाथो युवक से ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का प्लास, लोहे का नुकीला बरमा एवं लोहे का जैक के साथ पकड़ा कर गिरधारीलाल अग्रवाल की रिपोर्ट पर अपराध की धारा 331(4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया। रात्री गश्त दल पर तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से एक बड़ी चोरी की घटना बच गई। पुलिस पकड़े गये चोर से जिले में हुई अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story