भोपाल : गोविन्दपुरा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से चिन्हित कॉलोनियों का सर्वे करने दल गठित

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल : गोविन्दपुरा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से चिन्हित कॉलोनियों का सर्वे करने दल गठित


- न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं को करेगा चिन्हित

भोपाल, 9 जुलाई (हि.स.) । गोविन्दपुरा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से चिंन्हित कॉलोनियों का सर्वे करने के लिये दल गठित किया गया है। राजस्व, नगर निगम, पुलिस, एमपीईवी के अधिकारियों को दल में शामिल किया गया है। अधिकारियों का यह दल अनाधिकृत कॉलोनियों में सड़क, बिजली, पानी और सीवेज की सुविधा को प्राथमिकता से उपलब्ध करने के लिये पता लगायेगा। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने निवास कार्यालय पर मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में दल के गठन के निर्देश दिये है।

राज्यमंत्री गौर ने कहा कि गोविन्दपुरा क्षेत्र में 50 से अधिक अनाधिकृत रूप से चिन्हित कॉलोनियां है। इन कॉलोनियों में सड़क, बिजली, पानी और सिवेज जैसी मूलभूत सुविधाओं से इस कॉलोनियों के रहवासी वंचित है। बैठक में एसडीएम एल.के. खरे सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार / उमेद

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story