मंदसौर: 54 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर: 54 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: 54 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


मंदसौर, 21 फरवरी (हि.स.)। मल्हारगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार के नेतृत्व में मल्हारगढ़ पुलिस टीम को 54 किलो अवैध पीसा हुआ मादक पदार्थ डोडाचुरा पकड़ने में सफलता मिली है।

जानकारी अनुसार थाने पर पदस्थ सउनि दिग्विजय सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मल्हारगढ क्षेत्र अन्तर्गत एक पंजाब का व्यक्ति दो ट्राली बैग में डोडाचूरा लेकर ट्रेन से पंजाब जाने वाला है। मुखबिर की सूचना अनुसार सउनि दिग्विजय सिंह टीम के साथ रेल्वे स्टेशन मल्हारगढ़ के पास ओवर ब्रिज के पहले विधिसंगत कार्यवाही कर आरोपित रविन्दर पुत्र सुबा सिंह सीख उम्र 42 साल निवासी भदोर जिला बरनाला, पंजाब के कब्जे से दो ट्राली बैग से कुल 54 किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचूरा विधिवत जमा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित द्वारा उक्त डोडाचूरा प्रभूलाल पुत्र रामनारायण पाटीदार निवासी खोखरा द्वारा देना बताया है। आरोपित के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 33/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जो की प्रकरण में विवेचना जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story