मंदसौर: विधि महाविद्यालय में हुआ हमारा संविधान विषय पर कार्यक्रम

मंदसौर: विधि महाविद्यालय में हुआ हमारा संविधान विषय पर कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: विधि महाविद्यालय में हुआ हमारा संविधान विषय पर कार्यक्रम


मंदसौर 25 नवम्बर (हि.स.)। स्थानीय जवाहरलाल नेहरू विधि महाविदयालय में शनिवार को हमारा संविधान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा विषय की जानकारी दी गई तथा छात्रों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रसारित वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2023- 24 के अनुपालन तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशध् अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर अजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर्ष सिंह बहरावत के निर्देशन में संविधान दिवस के उपलक्ष में 25 नवंबर 2023 को जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय, मंदसौर में हमारा संविधान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत सिंह ने कहा कि संविधान देश की सर्वोच्च विधि है और इसमें वर्णित मूल अधिकार तथा मूल कर्तव्य हमारे अधिकारों के संरक्षण का कार्य करते आए हैं। कोई भी व्यक्ति या संस्था संविधान से ऊपर नहीं है। संविधान निर्माताओं के सपनों के राष्ट्र का निर्माण करने हेतु हम सभी को अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि आज का दिन एक अवसर है जब हम सभी सामूहिक शपथ लें कि हम सब देश के संविधान एवं कानून का सदैव सम्मान एवं पालन करेंगे। इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश ने उपस्थित विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन भी कराया और साथ ही उन्होंने विधि विद्यार्थियों की विभिन्न कानूनी जिज्ञासाओं के उत्तर भी दिए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुणाल शक्तावत द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉ दिनेश तिवारी एवं आभार प्रो प्रवीण चौधरी द्वारा व्यक्त किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हिन्दुस्थान समाचार/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story