(अपडेट) शहडोल: बस के कुचलने से पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत, एक दिन पहले यातायात ने जप्त की थी बस

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) शहडोल: बस के कुचलने से पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत, एक दिन पहले यातायात ने जप्त की थी बस


(अपडेट) शहडोल: बस के कुचलने से पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत, एक दिन पहले यातायात ने जप्त की थी बस


(अपडेट) शहडोल: बस के कुचलने से पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत, एक दिन पहले यातायात ने जप्त की थी बस


शहडोल, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिला मुख्यालय में बस ने रविवार की दोपहर यातायात की ड्यूटी कर रहे पुलिस कॉन्स्टेबल को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे बस स्टैंड पर हुआ। ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। बस को जप्त कर थाने लाया गया है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात को ही यातायात पुलिस ने दादू एंड सन्स के संचालक पुष्पेंद्र मिश्रा के भाई मृगेंद्र मिश्रा की दीपक ट्रेवल्स की बस नंबर MP18 P1255 को शहडोल बायपास से जप्त किया था। यह बस स्कूल परमिट पर थी।

कॉन्स्टेबल महेश पाठक कोतवाली में पदस्थ थे। रविवार को उनकी ड्यूटी बस स्टैंड पर लगी थी। दोपहर में वे पक्षीराज ट्रैवल्स की बस को साइड में लगवा रहे थे। इसी दौरान ब्यौहारी से शहडोल की ओर आ रही दादू एंड सन्स कंपनी की बस नंबर MP18 P 0455 ने महेश को सामने से टक्कर मार दी। कॉन्स्टेबल महेश पाठक (47) रीवा में सिरमौर तहसील के सथनी गांव के रहने वाले थे। 2013 में पुलिस में भर्ती हुए थे। परिवार में पत्नी, 25 और 20 साल के दो बच्चे हैं।

पुलिस ने किया हादसे का रिक्रिएशन

सीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी और यातायात प्रभारी संजय जायसवाल ने पक्षीराज ट्रैवल्स की बस में बैठकर हादसे का रिक्रिएशन करवाया। पुलिस इस जांच में जुटी है कि यह सिर्फ एक हादसा है या फिर जानबूझकर रौंदकर की गई हत्या। रिक्रिएशन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

काफी स्पीड से आ रही थी बस

पुलिस ने कहा है कि बस काफी स्पीड से आ रही थी। ड्राइवर ने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। मामले की पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक दिन पहले जब्त हुई है भाई की बस

पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात को ही यातायात विभाग ने दादू एंड सन्स के संचालक पुष्पेंद्र मिश्रा के भाई मृगेंद्र मिश्रा की दीपक ट्रेवल्स की बस नंबर MP18 P1255 को शहडोल बायपास से जब्त किया था। यह बस स्कूल परमिट पर थी। दोनों भाई ब्यौहारी में रहकर अलग-अलग कंपनियों के नाम से बसों का संचालन करते हैं। दादू एंड सन्स की इलाके में करीब 40 गाड़ियां चलती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story