भोपाल में पालतू हाथी ने महावत को कुचलकर मारा, पहले भी ले चुका है एक व्यक्ति की जान

भोपाल में पालतू हाथी ने महावत को कुचलकर मारा, पहले भी ले चुका है एक व्यक्ति की जान
WhatsApp Channel Join Now
भोपाल में पालतू हाथी ने महावत को कुचलकर मारा, पहले भी ले चुका है एक व्यक्ति की जान


भोपाल, 13 जून (हि.स.)। राजधानी भोपाल के भानपुर ब्रिज के नजदीक बुधवार देर रात एक गुस्साए हाथी ने महावत को कुचल कर मार डाला। हाथी पालतू था। मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने छोला थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर, घटना की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सतना जिले के सलैया निवासी 55 वर्षीय नरेंद्र अपने पांच साथियों के साथ पालतू हाथी को देशभर में घुमाते थे। हाथी को घुमाने के दौरान मिले दान से उनका खर्चा चलता था। बुधवार रात परवलिया के रास्ते वह भोपाल पहुंचे थे। गुरुवार सुबह विदिशा जाने के प्लान था। इसके चलते भानपुर ब्रिज के नजदीक खाली मैदान में पेड़ के नीचे हाथी को बांधकर रात गुजारने रुक गए थे। रात नौ बजे सभी खाना खाने के बाद सो गए। नरेंद्र कपाड़िया हाथी के नजदीक ही जमीन पर सो रहे थे। तभी गर्मी से गुस्साए हाथी ने पहले नरेंद्र को सूंड से उठाकर पटका। इसके बाद हाथ पकड़कर घसीटा और पैर से कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

रात करीब 11.30 बजे अचानक हाथी जोर - जोर से चिंघाड़ने की आवाज सुनकर सभी की एक साथ नींद खुली। तब देखा कि हाथी नरेंद्र को सूंड से पकड़कर पटक रहा था। साथियों ने जब नरेंद्र को हाथी से छुड़ाने की कोशिश की, तो हाथी ने नरेंद्र के हाथ को सूंढ से पकड़कर घसीटा और पैर से कुचल दिया। इस पर तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को देर रात मार्चुरी भेज दिया। नरेंद्र कपाड़ियां के भांजे दीपक ने बताया कि बीते साल सिवनी जिले में हाथी ने ग्रुप के ही साथी भरत वासदेव को पटक - पटककर मार दिया था। उनका कहना है कि अब हाथी को वन विभाग के सुपुर्द करना चाहिए। वह हिंसक प्रवृत्ति का हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story