सागर: दूध का टैंकर पलटा, केबिन में फंसे चालक को पुलिस ने मौत के मुंह से निकाला

WhatsApp Channel Join Now
सागर: दूध का टैंकर पलटा, केबिन में फंसे चालक को पुलिस ने मौत के मुंह से निकाला


सागर, 09 जनवरी (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा होते-होते टल गया। एक अनियंत्रित दुग्ध वाहन (मिल्क टैंकर) पलटने के कारण चालक केबिन के मलबे में बुरी तरह फंस गया था। पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 112 की तत्परता ने न केवल उसे सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि समय रहते उपचार दिलाकर उसकी जान भी बचाई।

भीषण दुर्घटना: केबिन में जिंदगी और मौत के बीच जूझता चालक

घटनाक्रम के अनुसार, दुग्ध वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक आर्यन अहिरवार (पिता काशीराम) केबिन के भीतर इस कदर फंस गया था कि उसका खुद से बाहर निकलना नामुमकिन था।

स्थानीय राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

एक्शन मोड में सागर पुलिस: मिनटों में पहुँची मदद

जैसे ही राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल से इवेंट प्राप्त हुआ, पुलिस कंट्रोल रूम सागर ने बिना एक सेकंड गंवाए सक्रियता दिखाई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रहली क्षेत्र में तैनात दो FRV (फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल) - 24 और 25 को तत्काल मौके पर भेजा गया।

साहस और संवेदनशीलता का परिचय

सूचना मिलने के कुछ ही मिनटों के भीतर एफआरवी टीमें मौके पर पहुँच गईं। पुलिस स्टाफ और पायलटों ने स्थानीय नागरिकों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

भारी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

यह घटना मध्य प्रदेश पुलिस की 'डायल 112' सेवा की उपयोगिता और मानवीय पुलिसिंग का बेहतरीन उदाहरण है। पुलिस कंट्रोल रूम सागर ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि वे 24×7 आमजन की सुरक्षा और सेवा के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रतिबद्ध हैं।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/मनीष कुमार चौबे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

Share this story