भोपाल के खजूरीकलां में गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 15 एकड़ खेत में खड़ी फसल जलकर खाक

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल के खजूरीकलां में गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 15 एकड़ खेत में खड़ी फसल जलकर खाक


भोपाल के खजूरीकलां में गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 15 एकड़ खेत में खड़ी फसल जलकर खाक


भोपाल, 5 अप्रैल (हि.स.)। भोपाल के खजूरीकलां इलाके में शनिवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक खेत में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 15 एकड़ में कटने के लिए तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस फसल की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा खेत में बिछे तीन लाख रुपये के पानी के पाइप भी जल गए। राहत की बात यह रही कि आग समय रहते बुझा दी गई, वरना आसपास के खेत भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

दरअसल हादसा किसान मिश्रीलाल लाल राजपूत, कैलाश सिंह राजपूत और मोहन सिंह बघेल के खेत में शनिवार दोपहर डेढ़ बजे हुआ। कृषक कुबैर सिंह राजपूत ने बताया कि गेहूं की फसल पककर तैयार थी। अगले 2 दिन में इसे काटा जाना था। गेहूं की उन्नत वैराइटी बोई थी। 15 एकड़ में साढ़े चार सौ क्विंटल से ज्यादा गेहूं की पैदावार होती, लेकिन इसके पहले ही आग से पूरी फसल तबाह कर दी। कृषकों के अनुसार, खेत में बिजली की लाइन और पोल लगे हैं। शनिवार को तेज हवा चल रही थी, जिससे बिजली के तार आपस में टकराए और चिंगारी निकलने से आग भड़क गई। हवा तेज होने के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। खेत में आग लगने की सूचना पर भोपाल फायर बिग्रेड की दमकल मौके पर पहुंची। इससे पहले ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती गई। इस कारण ग्रामीण उसे बचा नहीं पाए। किसानों ने बताया कि वे कई बार खेत से बिजली के पोल और लाइन शिफ्ट करने की मांग कर चुके थे, लेकिन प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह कदम नहीं उठाया गया, जिसका नतीजा लाखों के नुकसान के रूप में सामने आया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story