शिवपुरी में प्याज से भरा ट्रक पलटने के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले  

WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी में प्याज से भरा ट्रक पलटने के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले  


शिवपुरी में प्याज से भरा ट्रक पलटने के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले  


शिवपुरी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह प्याज से भरा एक ट्रक अनियंत्रित हाेकर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद उसमें आग लग गई। आग लगने के कारण ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकलने का भी समय नहीं मिला। जिससे दाेनाें की जिंदा जलने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, प्याज से भरा ट्रक क्रमांक आरजे 02 जीसी 4727 भागलपुर से फरीदाबाद जा रहा था। इस दाैरान मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर खूबत घाट के पास ट्रक का टायर फट गया। जिसके चलते गाड़ी पलट गई और आग लग गई। आग लगने से 32 वर्षीय ट्रक चालक रिजवान अंसारी और क्लीनर मोनू बड़क केबिन में फंस गए। दोनों घायल हो गए। वे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी आग ने धीरे-धीरे पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद वहां मौजूद राहगीरों ने इसकी सूचना सतनवाड़ा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सतनवाड़ा पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ड्रायवर और क्लीनर की जिंदा जलकर माैत हाे चुकी थी। वहीं इस पूरे मामले पर शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। इस घटना पर उन्होंने कहा कि ट्रक राजस्थान के मांगेराम का था। रिजवान हरियाणा के मेवात और मोनू बड़क छत्तीसगढ़ का रहने वाला था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story