मंदसौर : शादी का झांसा देकर मंदसौर के युवक से 2.66 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी
मंदसौर 20 जून (हि.स.)। इंटरनेट पर रिश्तों की तलाश कर रहे एक युवक को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसे शादी का सपना दिखाकर साइबर ठगों ने 2,66,000 रूपयों की भारी रकम ठग ली। यह घटना मंदसौर जिले के खानपुरा क्षेत्र की है, जहां रितिक सोनी पिता प्रह्लाद सोनी 24 वर्षीय युवक को नकली शादी वेबसाइट के जरिए ठगी का शिकार बनाया गया।
पीड़ित रितिक सोनी, निवासी सराफा गली, राधाकृष्ण गली, गणेश देवरी, खानपुरा मंदसौर द्वारा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार वह पिछले कुछ समय से वैवाहिक वेबसाइट पर उपयुक्त रिश्ता ढूंढ रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक महिला की प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त हुई। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और कुछ ही दिनों में युवती ने शादी की इच्छा जताई। इसके बाद आरोपितों ने विभिन्न बहानों से जैसे गिफ्ट भेजना, रजिस्ट्रेशन फीस, दस्तावेज शुल्क और क्लियरेंस चार्ज के नाम पर कुल 2,66,000 रुपए की मांग की और रकम अलग-अलग नंबरों पर ट्रांसफर करवा ली।
इस दौरान नंबरों के धारकों ने खुद को अलग-अलग नामों से परिचित कराया और पीड़ित को विश्वास में लेकर धीरे-धीरे उसकी जमा पूंजी निकाल ली। लेकिन जब तक पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तब तक देर हो चुकी थी, इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई । मंदसौर के कोतवाली पुलिस थाने पर 318(4) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ इस मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि यह एक सुनियोजित साइबर क्राइम गिरोह का हिस्सा हो सकता है जो वैवाहिक वेबसाइटों पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को फंसाता है। साइबर सेल के अनुसार, आरोपी फर्जी आईडी और सिम कार्ड का उपयोग करते हैं जिससे उनको ट्रैक करना मुश्किल होता है, लेकिन तकनीकी जांच के माध्यम से जल्द ही इनका पता लगाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

