अनूपपुर: चटुआ के जंगल में तेंदुआ ने किया गाय का शिकार, एक सप्ताह में दूसरा मामला
अनूपपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में लगातार वन्य प्राणी (तेंदुआ) पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं। एक सप्ताह में यह दूसरा मामला आया हैं जहां तेंदुआ ने गाया पर हमला का मार कर खा गया। वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत चटुआ गांव के जंगल में बुधवार की सुबह एक गाय पर हिंसक वन्यप्राणी तेंदुआ द्वारा हमला कर गाय को मारने के बाद खा जाने की घटना की सूचना पर वन विभाग का दल मौके पर पहुंचकर जांच की।
वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत भोलगढ़ बीट के ग्राम पंचायत मझगवा के चटुआ गांव से लगे जंगल में बुधवार की सुबह एक तेंदुआ द्वारा चटुआ गांव निवासी इंद्रभान सिंह गोंड की गाय पर हमला कर मार दिया और मांस खाए जाने की सूचना पशु मालिक द्वारा दिए जाने पर वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही कर जांच की, यह वन क्षेत्र होने के कारण वन्यप्राणियों का विचरण क्षेत्र होने से आहार की तलाश में वन्यप्राणी द्वारा पालतू मवेशियो का भी शिकार कर अपना आहार बनाते हैं। वहीं एक तेंदुआ वन परिक्षेत्र जैतहरी के क्योटार के रोहिलाकछार एवं पड़रिया पंचायत के चोई वन क्षेत्र एवं वन क्षेत्र से लगे गांव टोला/मोहल्ला में निरंतर चार दिनों से विचरण कर एक मवेशी पर हमला कर घायल करने एवं निरंतर विचरण करने से ग्रामीण चिंतित तथा भयभीत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

