खड़े ट्रक में अचानक भड़की भयावह आग, कोई जनहानि नहीं
जबलपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। शहर के गोहलपुर थाना क्षेत्र के जागृति नगर मुख्य मार्ग के पास खड़े एक ट्रक में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। ट्रक में आग देखते ही लोग दहशत में आ गये। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस के साथ दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ का मार्ग बन्द करवाया गया। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड के दस्ते ने तुरंत आग पर काबू पाया। आग बुझाने में दमकल स्टाफ के साथ दो गाड़ियां जुटी रहीं।
सूचना पर त्वरित पहुंची थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ट्रक मालिक से सम्पर्क कर उसमें रखे सामान और नुकसान की जानकारी जुटा रही है। ट्रक किसी टेंट व्यवसायी का बताया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।