तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से युवक की मौत, पत्नी व दो बच्चे गंभीर घायल

WhatsApp Channel Join Now

उज्जैन , 11 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देवास रोड स्थित नागझिरी थाना क्षेत्र में हुआ, जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

नागझिरी थाना पुलिस के अनुसार लालपुर निवासी अर्जुन आवलिया (30) अपनी पत्नी ममता (27) और दो बच्चों माही (8) व ऋषभ (4) के साथ रविवार शाम ग्राम शिप्रा स्थित अपने ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह देवास रोड पर नागझिरी क्षेत्र में पहुंचा, तभी पीछे से तेज गति में आए डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पूरा परिवार सड़क पर जा गिरा।

हादसे में अर्जुन के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं उसकी पत्नी ममता और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, जहां घायल महिला और बच्चों का इलाज जारी है।

हादसे के बाद देवास रोड पर जाम की स्थिति बन गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे वह अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया। पुलिस ने मौके से डंपर को जब्त कर लिया है और फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story