मां रतनगढ़ माता मंदिर पर चैत्र नवरात्रि पर लगेगा भव्य मेला, चाक-चौबंद रहेंगी व्यवस्थाएं

WhatsApp Channel Join Now
मां रतनगढ़ माता मंदिर पर चैत्र नवरात्रि पर लगेगा भव्य मेला, चाक-चौबंद रहेंगी व्यवस्थाएं


दतिया, 10 मार्च (हि.स.)। न्यू कलेक्ट्रेट दतिया के सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में आगामी दिनों में मां रतनगढ़ माता मंदिर पर चैत्र नवरात्रि पर लगने वाले मेले की सभी व्यवस्था चाक चौबंद रखने हेतु बैठक का आयेाजन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होने वाली है। जिससे मां रतनगढ़ माता मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक बड़ी संख्या में श्रृद्वालुओं केा आने की संभावना है। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे।

उन्होंने कहा कि मेले में पीने का शुद्व पानी, पार्किंग व्यवस्था, सभी सीसी टीवी कैमरे, होमगार्ड के द्वारा महाजाल की तैयारी, खाद विभाग द्वारा खराब प्रसाद की निगरानी एवं निस्तीकरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलेक्ट्रोनिक घोल, पलंग, दवाई सहित डॉक्टरों की डयूटी, विद्युत विभाग द्वारा सही विद्युत व्यवस्था, पीडब्लूडी विभाग द्वारा सडक मार्ग की व्यवस्था, पानी के टेंकरों की व्यवस्था, मंदिर की पुताई एवं मरम्मत कार्य सभी व्यवस्था समय रहते पूर्ण हो।

उन्होंने कहा कि नदी में पानी नहीं छोड़ा जाए। माकिन ने कहा कि मेले के समय सुरक्षा की व्यवस्था भी पूर्ण रूप से दुरूस्त रहे। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा का किराया भी निर्धारित किया जाए। बैठक में कलेक्टर माकिन ने आगामी बैठक रतनगढ माता मंदिर पर रखे जाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, डिप्टी कलेक्टर भरत कुमार, एसडीएम संतोष कुमार तिवारी, एसडीएम अशोक कुमार अवस्थी, एसडीओपी गोस्वामी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story