उज्जैनः नीलगंगा थाने के बाहर युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः नीलगंगा थाने के बाहर युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास


उज्जैन, 15 जून (हि.स.)। रविवार को नीलगंगा थाने के बाहर एक युवती ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवती को तुरंत उपचार के लिए चरक अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर है।

रविवार दोपहर सार्थक नगर निवासी चेतना कुल्पारे नीलगंगा थाना पहुंची। उसने आरोप लगाया कि पुलिस लगातार उसके परिवार को परेशान कर रही है। उसके भाई को भी पुलिस ने उठा लिया है और अभी तक न्यायालय में पेश नहीं किया है। मौके पर पुलिसकर्मियों ने युवती को बताया कि उसके भाई के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। इधर चेतना का कहना था कि उसके भाई चिराग को पुलिस उठा ले गई थी। जब वह घर आया तो उसकी टांग टूटी हुई थी। परिवार ने चिराग का उपचार करवाकर पैर में प्लास्टर चढ़वाया। शुक्रवार को सायबर सेल पुलिस आई और उसे फिर उठा ले गई। दो दिन हो गए उसे पेश नहीं किया गया। उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जहरीला पदार्थ पी लिया। पुलिस तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंची और उपचार के लिए भर्ती किया।

इस संबंध में नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील का कहना है कि चिराग कुल्पारे धारा-307 का फरार आरोपी है। वह थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और उस पर 17 अपराध दर्ज हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story