जबलपुर: थाने से चंद कदम दूर पेट्रोलपंप कर्मी से गोली मारकर लूट

जबलपुर: थाने से चंद कदम दूर पेट्रोलपंप कर्मी से गोली मारकर लूट
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: थाने से चंद कदम दूर पेट्रोलपंप कर्मी से गोली मारकर लूट


जबलपुर, 24 अप्रैल, (हि.स.)। गोसलपुर में थाने के पास दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर 1,28000 रुपये की लूट की गई। इसके बाद गोली चलाने वाला आरोपी भागने में सफल हो गया। वहींं, आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायल को सिविल अस्पताल से जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया जिसका इलाज जारी है। उसके पेट में गोली लगी हुई है। दिन दहाड़े हुई इस गोलीकांड की एवम थाने के पास घटना से क्षेत्रीय लोगों में पुलिस की साख पर भी सवाल उठ रहे हैं।

गोसलपुर थानेे से महज दो सौ मीटर की दूरी के पास बुधवार को दिन दहाडे अज्ञात बदमाश ने ग्राम रामपुर स्थित नायरा पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नायरा पेट्रोल पंप का कर्मचारी सतेंद्र धोबी पिता शील धोबी पेट्रोल पंप के एक लाख अठठाइस हजार रूपये लेकर गोसलपुर की बैंक में जमा करने जा रहा था। तभी गोसलपुर थाने के पास ही सम्मेद गिरी के सामने घात लगाए अज्ञात बदमाश ने गोली मारकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद घायल सतेंद्र को तत्काल शासकीय अस्पताल गोसलपुर से जबलपुर रेफर कर दिया गया हैं। जहां मेडिकल कॉलेज जबलपुर में घायल का इलाज जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story