अनूपपुर: रास्ते में पड़ी लकड़ी को लेकर विवाद में किसान की हत्या, आरोपी जेल में

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: रास्ते में पड़ी लकड़ी को लेकर विवाद में किसान की हत्या, आरोपी जेल में


अनूपपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले अमरकंटक थाना के ग्राम अमगवां में रास्ते पर पड़ी लकड़ी को लेकर हुए विवाद में किसान की निर्मम हत्या हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज करते हुए 24 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी अमरकंटक एल.बी. ति‍वारी ने बताया कि फरियादी बती बाई पति रामधारी सिंह गोंड निवासी ग्राम अमगवां ने थाना अमरकंटक में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पति 56 वर्षीय रामधारी सिंह गोंड जो 31 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे अपनी पत्नी के साथ खेत की मेड़ पर पड़े सूखे पेड़ को काटने गए थे। जहां टांगी (कुल्हाड़ी) से पेड़ को काट रहे थे। इस दौरान बती बाई लकड़ी का छिलका (चैली) लेकर घर लौट आईं। जब वह दोबारा खेत पहुंचीं तो देखा कि उनके पति लकड़ी के ऊपर मृत अवस्था में पड़े थे। उनके सिर के पीछे, गर्दन के बाईं ओर, गले और पीठ पर धारदार हथियार से गंभीर वार के निशान थे। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि धारदार टांगी/कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या की गई है।

सूचना मिलते ही अमरकंटक पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेही 34 वर्षीय पुरुषोत्तम सिंह पुत्र ईश्वर सिंह गोंड निवासी ग्राम अमगवां को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर आरोपी ने अपराध स्वीकार कर बताया कि खेत के रास्ते में लकड़ी रखे होने से उसे परेशानी हो रही थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से रामधारी सिंह पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। जिसके बाद अमरकंटक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story