सागर: सिंचाई करते समय करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
सागर, 13 जनवरी (हि.स.)। सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चनौआ में मंगलवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहाँ अपने खेत में सिंचाई कर रहे 30 वर्षीय युवा किसान शिवम कुर्मी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है।
परिजनों का सीधा आरोप है कि बिजली विभाग की अनदेखी और लापरवाही ने उनके घर का चिराग बुझा दिया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, मृतक शिवम (पिता मुन्ना लाल कुर्मी) अपने खेत में लगी फसल को पानी दे रहा था। खेत के समीप ही बिजली का एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। सिंचाई के दौरान जब शिवम पाइप की दिशा बदल रहा था, तभी वह अचानक वहां फैले करंट की चपेट में आ गया। करंट इतना जोरदार था कि शिवम को संभलने का मौका नहीं मिला और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
बता दें कि शिवम अपने परिवार का इकलौता सहारा था। वह खेती-किसानी के जरिए ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके पीछे उसकी पत्नी और एक छोटा बच्चा है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के बाद मृतक के परिजन गौतम कुर्मी ने बिजली कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह महज एक हादसा नहीं, बल्कि विभाग की लापरवाही का नतीजा है।
परिजनों का दावा है कि ट्रांसफार्मर के तार काफी नीचे झूल रहे थे। इस संबंध में विभाग को कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें दी गई थीं। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की गुहार लगाई थी, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
पुलिस जांच और ग्रामीणों की मांग
सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों और परिजनों ने मांग की है कि:
दोषी बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़ित परिवार को तत्काल उचित आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए। गांव में अन्य खतरनाक स्थानों पर लटके बिजली के तारों को दुरुस्त किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष कुमार चौबे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

