मंदसौरः लदुसा साँवलिया सेठ के भंडार से निकली 14.10 लाख की दान राशि

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः लदुसा साँवलिया सेठ के भंडार से निकली 14.10 लाख की दान राशि


मन्दसौर, 17 जनवरी (हि.स.)। मालवा क्षेत्र के प्रसिद्ध भगवान लक्ष्मीनारायण (साँवलिया सेठ) के भण्डार कृष्ण पक्ष की माघ मास की चतुर्दशी, दिनांक 17 जनवरी 2026 को खोला गया। इसमें कुल 14 लाख 10 हजार 438 रुपये की दान राशि प्राप्त हुई है।

मंदिर समिति के ट्रस्टी पं. महेश व्यास लदुसा ने बताया कि विगत दिनों मंदिर की चतुर्थ वर्षगांठ के भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शन किए। इस सप्त दिवसीय आयोजन में मालवा क्षेत्र सहित राजस्थान, गुजरात व अन्य राज्यों के भक्तों ने भी दर्शन किये। जिला मुख्यालय से मात्र 12 किमी की दूरी पर स्थित यह मंदिर अब ह्यलदुसा नरेशह्ण के नाम से पहचाना जाने लगा है। ट्रस्टी पं. व्यास ने बताया कि यहाँ प्रति अमावस्या पर होने वाली सायंकाल आरती एवं महाप्रसादी के लिए समिति द्वारा नि:शुल्क पंजीयन किया जाता है। इसी क्रम में भक्तों का नंबर आता है। वर्तमान में यहाँ महाआरती की बुकिंग वर्ष 2029 मार्च माह तक हो चुकी है।

पं. महेश व्यास लदुसा ने बताया कि आज दिनांक 18 जनवरी 2026, माघ अमावस्या को सायंकाल 7.30 बजे महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा। इसके लाभार्थी श्री निर्भयराम पिता देवराम जी गाजी व श्री नागेश्वर गाजी (निवासी लदुसा) रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story