मंदसौरः रेलवे अंडरब्रीज में पानी निकासी को लेकर न्यायालय में हुई सुनवाई
मंदसौर। 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर नगर के गीता भवन अंडरब्रीज एवं मिड इंडिया रेेलवे स्टेशन अंडरब्रीज में हमेशा पानी भरा रहने से दो पहिया वाहन आये दिन गिरने व पेदल राहगीर अंडरब्रीज पार नहीं करने के संबंध में अधिवक्ता विनोद सालवी, महेश कुमार मोदी, इसरार खान द्वारा जनलोक उपयोगी अदालत के समक्ष प्रस्तुत याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई।
रेल्वे अधिकारियों ने पूर्व में अपने जवाब में अण्डरब्रीज में पानी निकासी को लेकर नगर पालिका को जवाबदेह बताया था, साथ ही कलेक्टर के मध्य हुए अनुबंध को भी न्यायालय के समक्ष पेश किया था। जिस पर से शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान न्यायालय द्वारा आगामी पेशी दिनांक 31 मई 2026 को जिम्मेदारी रेल्वे अधिकारी को न्यायालय मे उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने हेतु आदेशित किया गया है।
शहर में आवारा कुत्ते के संबंध में भी हुई सुनवाई
अधिवक्ता विनोद सालवी, महेश कुमार मोदी, इसरार खान द्वारा जनलोक उपयोगी अदालत के समक्ष प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई में नगर पालिका अधिकारी हेमचंद शर्मा से न्यायालय द्वारा कुत्ते पकडने के संबंध सवाल जवाब दिये जाने पर हेमचंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि हम निरंतर कुत्तें पकडने का कार्य कर रहे है जिस पर से न्यायालय द्वारा आगामी पेशी दिनांक 31 मई 2026 को नगर पालिका द्वारा कितने आवरा कुत्ते को पकडकर शहर से बाहर छोडे जाने के संबंध मे विस्तृत रिपोर्ट पेश करने हेतु आदेशित किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

