उज्जैनः पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक पर हमला, प्रकरण दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक पर हमला, प्रकरण दर्ज


उज्जैन, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन के महिदपुर रोड पर अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार को एक पुलिसकर्मी का रास्ता रोक कर उस पर हमला कर दिया। मारपीट से घायल हुए आरक्षक को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने बताया कि आरक्षक बाइक से जावरा जा रहा था। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

महिदपुर थाना पुलिस ने बताया कि आरक्षक बबलू पुत्र रामानंद रायपुरिया पुलिस लाइन उज्जैन में पदस्थ है। वह सादी वर्दी में बाइक से जावरा जा रहा था। महिदपुर रोड से गुजरते समय चार अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और विवाद करते हुए डंडे व पाइप से हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर महिदपुर रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल पुलिसकर्मी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन के चरक अस्पताल रेफर किया गया। उक्त मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story