जबलपुर : सेंट्रल जीएसटी की टीम ने चार ठिकानों पर की एक साथ कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : सेंट्रल जीएसटी की टीम ने चार ठिकानों पर की एक साथ कार्रवाई


जबलपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। गुरुवार को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने जबलपुर और आसपास के चार ठिकानों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम ने सबसे पहले बलदेव बाग स्थित खंडेलवाल ट्रेडर्स और कॉपर वायर व्यापारी के ऑफिस में दबिश दी, जहां अपंजीकृत और अघोषित कॉपर वायर की बड़ी खेप मिली। साथ ही आरांश एग्रोटेक (बलदेवबाग) से भी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसके बाद विजय नगर स्थित कचनार क्लब एंड रिसॉर्ट पर रेड की गई,जहां शुरुआती जांच में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की आशंका जताई गई है। बताया जा रहा है कि यहां बिना बिल के सामान बेचा जा रहा था।

टीम को आशंका है कि इन फर्मों द्वारा करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी की जा रही थी। जांच के दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में अनियमित दस्तावेज और अपंजीकृत सामान बरामद किया है। फिलहाल जीएसटी विभाग की टीम बरामद किए गए सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जांच के बाद टैक्स चोरी की वास्तविक राशि सामने आने की उम्मीद है। इसके अलावा पांढुर्णा में कुनाल इंडस्ट्रीज पर भी छापा मारा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story