जबलपुर: नकली आभूषण अमानत के तौर पर रखकर करीब दो करोड़ का लोन लेने वालों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज

जबलपुर: नकली आभूषण अमानत के तौर पर रखकर करीब दो करोड़ का लोन लेने वालों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: नकली आभूषण अमानत के तौर पर रखकर करीब दो करोड़ का लोन लेने वालों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज


जबलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने रविवार को एचडीएफसी बैंक में नकली आभूषण अमानत के तौर पर रखकर करीब दो करोड़ रुपये का लोन लेने वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इसमें दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह के पास एचडीएफसी बैंक के लोकेशन मैनेजर विक्रम सिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले व्यक्ति वर्ष में गोल्ड लोन के नियमित ऑडिट करने पर दो ग्राहक मनोज कुमार पटेल एवं राहुल यादव ने एक करोड़ 94 लाख 800 रुपय एवं 274400 का लोन एचडीएफसी बैंक की सिविल लाइन शाखा से लिया था। इसके बाद विभाग के परीक्षक अजय कुमार सोनी द्वारा आडिट के दौरान स्वर्ण आभूषणों को देखने पर उनकी शुद्धता पर संदेह होने पर सम्बंधित दोनों ग्राहकों को नोटिस भेजकर उक्त आभूषणों की जांच हेतु बुलाया गया। उक्त ग्राहकों को नोटिस भेजने एवं निरंतर बुलाने पर भी जब दोनों ग्राहक बैंक में प्रस्तुत नहीं हुए तो बैंक द्वारा नियमानुसार नोटरी की उपस्थिति में उक्त ग्राहकों के आभूषणों की जांच कराई गयी, जिस पर ज्ञात हुआ की बैंक को लोन हेतु अमानत के तोैर पर दिए गए आभूषण नकली है। आभूषणों पर स्वर्ण की परत चढाई गयी है।

बैंक अधिकरियों के समक्ष उक्त घटना सामने आने पर बैंक द्वारा नकली पाए गए आभूषणों के समान या मिलते जुलते आभूषणों जो अन्य ग्राहकों द्वारा लोन के लिए अमानत के तौर पर दिए थे उनकी जांच करवाने पर कुछ अन्य ग्राहकों के भी आभूषण नकली पाए गए। नकली पाए गए अन्य आभूषणों, ऋण ग्रहिताओं की प्रोफाइल एवं बैंक द्वारा नियुक्त जांच परीक्षक की जानकारी निकाली गयी तो उक्त सभी ऋण प्रक्रिया में बैंक द्वारा नियुक्त उपपरीक्षक सत्य प्रकाश सोनी निवासी सोनी भवन के पास, गोकलपुर रांझी द्वारा उक्त आभूषण का परिक्षण किया जाना पाया गया, जिससे बैंक अधिकारियों को उपपरीक्षक सत्यप्रकाश सोनी की भूमिका पर सदेह हुआ। उपरोक्त वर्णित घटना क्रम एव परिस्थिति को देखते हुए. बैंक अधिकारियों ने उपपरीक्षक सत्यप्रकाश सोनी द्वारा परिक्षण किये गए आभूषणों जिसके आधार पर बैंक की अन्य ब्रांचो से लोन लिये गए थे उनकी भी जांच कराई गयी, जिसके परिणाम स्वरूप बैंक की पांच ब्रांच सिविल लाइन, अधारताल, रांझी, धनवंतरी नगर एवं तिलहरी में नकली आभूषण अमानत के तौर पर रखकर कुल 83 ऋण जिसकी कुल राशि एक करोड 99 लाख 76 हजार रुपये है, निष्पादित किया जाना पाया गया।

ग्राहकों से बैंक अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने पर, मनोज कुमार पटेल, विवेक कुमार झारिया व गौरव कुमार रंजन ने मौखिक व लिखित रूप से यह बताया कि उनके परिचित क्रमशः अंकित सैनी,पंकज विश्वकर्मा व शुभम साहू के द्वारा उन्हें 2-3 हजार रुपये देने का वादा कर उनके नामों से ऋण करवाया गया था एवं उक्त ऋण प्राप्त करने के लिए जो स्वर्ण आभूषण दिए गए थे वह भी उन्ही लोगों के द्वारा उपलब्ध करवाए गए थे। उक्त सभी लोगों द्वारा बैंक से गोल्ड लोन लिया गया है उक्त सभी लोगों के गोल्ड (आभूषण) जाच में नकली पाये गये हैं। जब बैंक द्वारा उक्त ऋण के लिए उपलब्ध कराये गए आभूषणो की नियमानुसार जांच करवाई गयी तो मनोज कुमार पटेल, विवेक कुमार झारिया व गौरव कुमार रंजन के आभूषण नकली पाए गए।

बैंक अधिकारियों द्वारा जब उपपरीक्षक सत्यप्रकाश सोनी से पूछे जाने पर उसके द्वारा आभूषणों की जांच में चूक हो जाना बताया गया। जांच में कुल 83 गोल्ड लोन खाता धारको का गोल्ड नकली पाया गया है। उक्त सभी 83 लोन के गोल्ड की जांच उपपरिक्षक सत्य प्रकाश सोनी व्दारा की गई थी। इस प्रकार बैंक के उपपरीक्षक सत्य प्रकाश सोनी, खाता धारक अंकित सैनी, पंकज विश्वकर्मा, शुभम साहू एवं अन्य के द्वारा षड़यंत्र पूर्वक बैंक के साथ धोखाधड़ी कर स्वयं को लाभ एवं बैंक को क्षति पहुंचायी गयी है। शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किये जाने पर थाना सिविल लाईन में सत्य प्रकाश सोनी, खाता धारक अंकित सैनी, पंकज विश्वकर्मा, शुभम साहू एवं अन्य के विरूद्ध धारा 420, 120बी भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया इस हेतु एक टीम का गठन किया गया है जिसमें अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला नगर पुलिसअधीक्षक ओमती पंकजमिश्रा सहित थाना प्रभारी हैं ने सरगर्मी से तलाश करते हुये अंकित सैनी उम्र 33 वर्ष निवासी कालीमठ मार्ग अमनपुर वार्ड नं. 07 वीर सावरकर वार्ड नियर काली मंदिर थाना गढ़ा , पंकज विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी राम मैरिज गार्डन के पीछे नियर रेणुका किराना स्टोर राम नगर आधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय मे पेश करते हुये पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story