इंदौरः बाजार में खड़ी कार में लगी आग, धू-धू कर जली
इंदौर, 26 अप्रैल (हि.स.)। शहर के सदर बाजार थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर में सड़क पर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी बीच रहवासियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार क्रमांक एमपी-09, डब्ल्यूएम-1687 बाजार में खड़ी थी। अचानक उसमें आग लग गई। कार से पहले धुआं निकला, जिसके बाद देखते ही देखते पूरी कार जल गई। आग की लपटें दिख रहवासियों ने उस पर काबू करने की कोशिश की और जब सफलता नहीं मिली तो फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।