जबलपुर: छापामार कार्रवाई में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद

जबलपुर: छापामार कार्रवाई में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: छापामार कार्रवाई में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद


जबलपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे के बाद जबलपुर प्रशासन की सक्रिय हो गया है। आज 8 फरवरी गुरुवार को प्रशासन की टीम ने रांझी बड़ा पत्थर क्षेत्र से छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है।

कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिले में फटाकों के भण्डारण और विक्रय स्थलों की निरंतर जांच और कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज एसडीएम रांझी कुलदीप पाराशर सीएसपी रांझी विवेक गौतम तहसीलदार रांझी राजीव मिश्रा थाना प्रभारी रांझी नीलेश दोहरे के द्वारा पुलिस और राजस्व अमले के साथ संयुक्त कार्यवाही की गई। सूचना प्राप्त होने पर बड़ा पत्थर रांझी में सुरजीत सिंह पिता गुरबक्श सिंह सरना निवासी मस्ताना चौक रांझी के गोदाम की जॉच की गई। उक्त स्थान पर अवैध रूप से फटाका और आतिशबाजी का भंडारण किया गया था। कुल 171 कार्टून और 3 बोरियों में उक्त सामग्री पाई गई। उक्त स्थान पर भंडारण का कोई भी लाइसेंस नहीं पाया गया। इस कारण सामग्री जप्त की जाकर सुरक्षित सील की गई।

मामले में आगे कार्यवाही जारी है। एसडीएम रांझी कुलदीप पाराशर के अनुसार गोदाम सुरजीत सिंह पुत्र गुरुबख्श सिंह का है। कार्यवाही के दौरान सुरजीत सिंह मौके पर मौजूद नहीं रहे । यहाँ बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया है । पटाखे छोटे बड़े कई कार्टून में रखे हुये हैं । मौके पर सीएसपी रांझी विवेक गौतम, तहसीलदार रांझी राजीव मिश्रा एवं थाना प्रभारी रांझी नीलेश दोहरे मौजूद रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story