शिवपुरी: महुअर नदी के पुल के पास सड़क पर दौड़ रही एक बस ने दूसरी बस को पीछे से मारी टक्कर

शिवपुरी: महुअर नदी के पुल के पास सड़क पर दौड़ रही एक बस ने दूसरी बस को पीछे से मारी टक्कर
WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी: महुअर नदी के पुल के पास सड़क पर दौड़ रही एक बस ने दूसरी बस को पीछे से मारी टक्कर


शिवपुरी, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले के अमोला थाना क्षेत्र में महुअर नदी के पुल के पास शनिवार सुबह सड़क पर तेज रफ्तार से दौड रही एक बस ने दूसरी बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार कई लोग घायल हुए है। सभी घायलों को ईलाज के लिए करैरा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा का कारण ओवरटेक बताया जा रहा है। अमोला थाना पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

जानकारी अनुसार पिछोर से चलकर दो बसें एक के पीछे एक सिरसौद गांव के लिए रवाना हुई थीं। दोनों बसाें के चालक गांव तक जल्द पहुंचने की होड़ में आपस में रेस कर रहे थे। इस दौरान आगे चल रही बस क्रमांक एमपी 33 पी 2286 के सामने अचानक मवेशी आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक लगा दिया। ब्रेक लगते ही पीछे से आ रही दूसरी बस क्रमांक एमपी 07 पी 2188 तेज रफ्तार में पीछे से आगे वाली में बस में जा टकराई। घटना में करीब एक दर्जन सवारी चोटिल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए करैरा के अस्पताल सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बसों की भिड़ंत के बाद दोनों ही बस के ड्राइवर मौके से फरार हो गए। अमोला थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story