आगरमालवाः बिजली के खंबे पर मिला जला हुआ अज्ञात शव

WhatsApp Channel Join Now
आगरमालवाः बिजली के खंबे पर मिला जला हुआ अज्ञात शव


आगरमालवाः बिजली के खंबे पर मिला जला हुआ अज्ञात शव


आगरमालवा, 8 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले के समीपस्थ ग्राम अहीरबर्डिया में सोमवार दोपहर ग्रामीणों ने देवनारायण मंदिर से तलाई की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक बिजली के पोल पर जली हुई अवस्था में एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटका हुआ देखा। इस दृश्य को देखकर गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी। जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और मौका-मुआयना किया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बीते दिनों बिजली के पोलों पर तार काटने और चोरी करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिस पोल पर शव मिला है उसके आसपास भी तार काटे जाने के ताज़ा निशान दिखाई दिए हैं। इसी आधार पर अंदेशा जताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति संभवतः तार चोरी करने आया था और चोरी के प्रयास के दौरान तेज़ करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि शव लगभग पूरी तरह जल चुका था जिससे शव की पहचान करना अत्यंत कठिन हो रहा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतक रात के समय चोरी के इरादे से यहां पहुंचा होगा। पुलिस को घटनास्थल से कटर, लोहे की रॉड और एक जोड़ी जूते मिले हैं। बरामद सामग्री से यह संकेत मिला है कि मृत व्यक्ति अकेले नहीं आया था बल्कि उसके साथ अन्य साथी भी मौजूद थे जो संभवतः घटना के दौरान या बाद में मौके से भाग गए।

थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया कि मृतक की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का वास्तविक कारण व घटना की परिस्थितियाँ और स्पष्ट हो सकेंगी। पुलिस उन संभावित व्यक्तियों की भी तलाश कर रही है जो मृतक के साथ हो सकते थे। इस घटना के बाद पूरे क्षैत्र मे भय का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

Share this story