बंदूक की नोक पर सराफा व्यापारी के साथ 9 लाख की लूट पुलिस के हाथ खाली
उमरिया , 11 जनवरी (हि.स.)। मप्र के उमरिया जिले के इंदवार थाना अंतर्गत आने वाली अमरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीती रात अमरपुर के प्रतिष्ठित सराफा व्यापारी पुरुषोत्तम प्रसाद सोनी के साथ हुई लूट की वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। व्यापारी देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी बड़े तालाब के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। एक बदमाश ने पीछे से उतरकर डंडे से हमला किया, जबकि दूसरे ने कट्टा अड़ाकर बाइक की चाबी छीन ली। इसके बाद बदमाश बैग में रखे सोने-चांदी के जेवरात, जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है, लूटकर फरार हो गए। पीड़ित द्वारा तत्काल अमरपुर उप थाना में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में छानबीन शुरू की, लेकिन अब तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है।
उल्लेखनीय है कि यह कोई एकमात्र घटना नहीं है। चार और पांच जनवरी की दरम्यानी रात ग्राम चिल्हारी निवासी अमित श्रीवास्तव के घर चोरों ने 86 हजार रुपए नकद और सोना-चांदी समेत करीब 6 लाख रुपए की चोरी की। वहीं पांच जनवरी की ही रात धान खरीदी केंद्र पड़वार से हथियार दिखाकर चौकीदार के सामने 40 बोरी धान पिकअप वाहन में भरकर ले जाया गया। नवंबर माह में ग्राम चिल्हारी निवासी मौजी लाल काछी के घर दिनदहाड़े करीब 4 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए। उसी रात भंभू प्रजापति की 11 बकरियां भी चोर उठा ले गए। 26 अक्टूबर को ग्राम टिकुरी में सराफा व्यापारी राम प्रसाद सोनी से बाजार से लौटते समय फोर व्हीलर सवार बदमाशों ने करीब 5 लाख रुपए के जेवरात लूट लिए। अक्टूबर माह में ही ग्राम असोढ़ के सराफा व्यापारी संतोष सोनी से भी लगभग 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए गए थे।
दरअसल जिले में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि उन्होंने धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ा। ग्राम चिल्हारी स्थित हनुमान मंदिर से बजरंगबली का मुकुट, छत्र और हार, जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है, चोरी कर लिए गए। लगातार हो रही इन घटनाओं से साफ है कि अमरपुर चौकी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे उमरिया जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। इस पूरे मामले पर नवागत अमरपुर चौकी प्रभारी अभिलाष सिंह ने रविवार रात बताया कि उन्होंने हाल ही में चौकी का कार्यभार संभाला है। उनका कहना है कि वे पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्द्र त्रिपाठी

