अनूपपुर: जोहिला नदी में नहाने गए किशोर और युवती की डूबने से मृत्यु
अनूपपुर, 25 जून (हि.स.)। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में मंगलवार को दोपहर में जोहिला नदी में नहाने गए एक किशोर और एक युवती की डूबने से मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने दोनों के शवों को नदी से बाहर निकलवाए और पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी अनुसार ग्राम बसनिहा निवासी अशोक गुप्ता के घर से पांच बच्चे मंगलवार की दोपहर पास में बह रहीं जोहिला नदी मे नहाने गए, जहां नहाते समय 20 वर्षीय युवती आकांक्षा पुत्र अशोक गुप्ता निवासी ग्राम बसनिहा एवं 16 वर्षीय अंशु पुत्र बिहारी गुप्ता ग्राम मरवाही दोनों गहरे पानी मे चले जाने से डूब गए। इस दौरान अन्ये बच्चों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सकें।
बताया जाता हैं कि अंशु गुप्ता कुछ दिन पहले ही बसनिहा अपनी बुआ के यहां आया था। किसी को तैरना नहीं आता था। बच्चों ने घटना की जानकारी घर वालों को दिये जाने पर परिजन एवं गांव वालो द्वारा इस घटना की जानकारी राजेंद्रग्राम पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को पानी से बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम करते हुए जांच प्रारंभ कर दी हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।