अनूपपुर: हाथियों को भगाने के लिए पश्चिम बंगाल से बुलाई 14 सदस्यी टीम, 18 दिनों से जारी हाथियों का उत्पात
अनूपपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। जिले में दो हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। हाथी को जिले से बाहर खदेड़ने के लिए पश्चिम बंगाल से 14 सदस्यीय टीम अनूपपुर पहुंची हैं। जो हाथियों को खदेड़ कर छत्तीसगढ़ की जंगलों में वापस भेजने की कोशिश कर रही है। सोमवार को दोनों हाथियों को भागने का प्रयास किए गए, लेकिन हाथी गोबरी और बांका के जंगल में जाकर छुप रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिले में 18 दिनों से हाथी विभिन्न वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। इस दौरान हाथियों ने आधा दर्जन से अधिक घरों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रशासन और वन विभाग ने पश्चिम बंगाल से हाथियों को जिले से भगाने के लिए 14 सदस्यीय हुल्ला पार्टी को बुलाया है। जो हाथियों को भगाने में अब तक असफल हो रहे है।
चकमा दे रहे दोनों हाथी
हाथी घने झाड़ियों का फायदा उठाकर रेस्क्यू टीम को चकमा दे रहे हैं। ठेंगरहा गांव में एक महिला के कच्चे घर की दीवार दूसरी बार तोड़कर हाथी घर में रखे धान को खा गए। वहीं बांका गांव में हथियों ने एक ग्रामीण के घर की दीवार को तोड़कर घर के अंदर रखे अनाज और बांड़ी में लगे कटहल के फल को अपना आहार बनाया। सोमवार को दोनों हाथी बड़वार नाला और कुदुरझोरी नाला के बीच के जंगल में छिप गए हैं। दोनों हाथी हुल्ला पार्टी को हाथी बार-बार चकमा दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।