सिवनीः राजस्व क्षेत्र में बिना जगत के कुएं में गिरने से हुई तेंदुए की मौत

सिवनीः राजस्व क्षेत्र में बिना जगत के कुएं में गिरने से हुई तेंदुए की मौत


सिवनी, 25 नवंबर(हि.स.)। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व अंतर्गत परिक्षेत्र खवासा बफर के मोहगांव यादव बीट के आरक्षित कक्ष क्रमांक 325 की सीमा से लगे लगभग 100 मीटर की दूरी पर ग्राम पोटिया के राजस्व क्षेत्र में कृषक पैकू मेश्राम के खेत में स्थित बिना जगत के कुएं में गिरने से एक तेदुए की मौत गुरूवार-शुक्रवार की देर रात्रि हो गई, जिसका शव दाह शुक्रवार की दोपहर को किया गया है।

टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के अंतर्गत खवासा (बफर) परिक्षेत्र के मोहगांव यादव बीट अंतर्गत आरक्षित कक्ष क्रमांक 325 की सीमा से लगे लगभग 100 मीटर की दूरी पर ग्राम पोटिया के राजस्व क्षेत्र में कृषक पैकू पुत्र तेजू मेश्राम के खेत में स्थित बिना जगत के कुंऐ में तेन्दुआ के मृत होने की घटना घटित हुई। जिसकी सूचना कृषक के द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों को सुबह 11.00 बजे दी गई।

सूचना के आधार पर परिक्षेत्र खवासा बफर के वन परिक्षेत्र अधिकारी सुमित कुमार रेगेएवं खवासा बफर का स्टॉफ मौका निरीक्षण हेतु मौके पर पहुंचा, मौके का मुआयना किया गया। मौके में पाया गया कि उक्त कंुऐ में नर तेन्दुआ मृत अवस्था में पाया गया। तेदुंए के द्वारा निकलने का प्रयास किया गया होगा, जिसके साक्ष्य कुंऐ की दीवार में नाखून के खंरोच के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। जिसकी सूचना परिक्षेत्र अधिकारी खवासा बफर ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

सूचना पर वन्यप्राणी चिकित्सक अखिलेश मिश्रा, एवं सहायक संचालक नरेश पाटीदार, उप संचालक रजनीश सिंह, क्षेत्र संचालक देवाप्रसाद जे. जी मौके पर पहुंचे एवं एन.टी.सी.ए. के प्रतिनिधि की उपस्थिति में मृत नर तेदुंए को कुंऐ से निकाला गया एवं वन्यप्राणी चिकित्सक अखिलेश मिश्रा एवं अमित रायकवार पशुचिकित्सक कुरई के द्वारा मौके पर शव परीक्षण किया गया एवं परीक्षण में पाया गया, कि तेंदुए की मृत्यु पानी में डूबने से हुई उसके फेफडे़ व पेट में पानी पाया गया एवं वैज्ञानिक परीक्षण हेतु मृत तेन्दुआ के अवशेष के सेम्पल एकत्रित किया गया।

और क्षेत्र संचालक देवाप्रसाद जे0, उप संचालक रजनीश सिंह एवं एनटीसीए प्रतिनिधि की उपस्थिति में शव कों जलाने की कार्यवाही की गई। समस्त कार्यवाही निर्धारित एस.ओ.पी. के अनुसार की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story