उज्जैन: दादी की फटकार से आहत पाेती ने खाया जहर, ईलाज के दौरान मौत

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन: दादी की फटकार से आहत पाेती ने खाया जहर, ईलाज के दौरान मौत


उज्जैन, 25 नवंबर (हि.स.)। एक 17 वर्षीय किशोरी की जहर खाने से मौत हो गई। किशोरी और उसकी मां, दादी के पास अपने हिस्से की जमीन मांगने गई थी। मां का आरोप है कि दादी ने कहा कि मेरे लिए तुम मर गए हो, जहर खा लो। इस पर नाराज पोती ने जहर खा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

झारड़ा थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम रलायता पीर निवासी उर्मिला पिता शंकरसिंह सोलंकी, आयु 17 वर्ष ने गुरुवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शुक्रवार को ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के दौरान पंचानामा बना रही पुलिस को मृतिका के मामा ईश्वर सिंह ने बताया कि उर्मिला के पिता की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो गई। मां-बेटी अलग रहते हैं। इस बीच उर्मिला की दादी ने जमीन का बंटवारा किया, जिसमें अन्य पुत्रों को जमीन दी लेकिन उर्मिला की मां को हिस्सा नहीं दिया।

गुरूवार को जब मां-बेटी दादी के पास अपने हिस्से की जमीन मांगने गई तो बहस हुई। उर्मिला को दादी ने भी फटकार लगाई और धक्का देते हुए कहा कि मेरे लिए तो तुम मर गए, खालो जहर। इसके बाद उर्मिला घर आई और जहर खा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ ललित ज्वेल

Share this story