विदिशा: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दी गई श्रद्धांजलि

विदिशा: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दी गई श्रद्धांजलि


विदिशा, 23 नवंबर (हि.स.)। बुधवार दोपहर को बसस्टैण्ड स्थित रघुवंशी धर्मशाला में जिले के अंतिम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुवीरचरण शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई।

कुछ दिन पहले ही रघुवीर चरण शर्मा का देहांत हो गया था। बुधवार को रघुवंशी धर्मशाला में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि देश की आजादी के लिए लड़ाई लडऩे, जेल जाने के अलावा उन्होंने आजादी के बाद शासन द्वारा मिलने वाली सम्मान निधि को सामाजिक कार्यों, महापुरूषों की मूर्तियों को स्थापित करने, हिंदी भवन, शहीद ज्योति स्तंभ बनाने और गल्र्स कालेज में फर्नीचर सहित अन्य सामग्री देने में खर्च की है। उन्हें दानवीर की उपाधि भी इस दौरान दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद प्रतापभानू शर्मा, पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, समाजसेवी गोविंद देवलिया, अतुल शाह, डा. सुरेश गर्ग, जनपद अध्यक्ष वीरसिंह रघुवंशी, तहसीलदार सरोज अग्निवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश कुमार मीणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story