खरीफ धान उपार्जन का समय पर सुव्यवस्थित परिवहन सुनिश्चित हो: कलेक्टर

WhatsApp Channel Join Now
खरीफ धान उपार्जन का समय पर सुव्यवस्थित परिवहन सुनिश्चित हो: कलेक्टर


पेसा एक्ट प्रशिक्षण, सामूहिक विवाह, आयुष्मान कार्ड व संबल पंजीयन की की गई समीक्षा

अनूपपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर सोनिया मीना ने सोमवार को समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को दिए कि राज्य शासन द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू पेसा एक्ट के क्रियान्वयन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कैलेण्डर का निर्धारण किया जाए। जिला अधिकारी ग्रामों के भ्रमण के दौरान पेसा एक्ट के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित रहकर कार्यवाही को देखें।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही., एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम कोतमा एम.आर. कोल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति के तहत उपज विक्रय हेतु कृषक द्वारा स्लॉट बुकिंग के माध्यम से धान विक्रय की सहज प्रक्रिया के संबंध में जानकारी का प्रचार-प्रसार करें तथा समर्थन मूल्य पर उपार्जित स्कंध का ट्रांसपोर्टर के माध्यम से सुव्यवस्थित परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ट्रांसपोर्टर द्वारा अगर कार्य में कोताही बरती जाती है, तो समिति प्रबंधन परिवहन की व्यवस्था करें। प्रत्येक माह आयोजित अन्न उत्सव पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को खाद्यान्न का वितरण राशन दुकान स्तर से करने तथा राशन दुकान स्तर पर गठित सतर्कता समितियों के पदाधिकारियों को सक्रिय करने की बात कहीं। सहकारिता विभाग के अधिकारियों को पीओएस मशीन पर उपलब्ध स्टॉक तथा भौतिक रूप से उपलब्ध स्टॉक का सत्यापन करने, नापतौल विभाग द्वारा उपार्जन स्थल पर लगाए जाने वाले तौल कांटे का सत्यापन के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कोविड काल के बाद पहली बार आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत आगामी माह में आयोजित किए जाने वाले आयोजन को सुव्यवस्थित कराने के लिए सभी आवश्याक कार्यवाही समय पूर्व सुनिश्चित करने, सशस्त्र झण्डा दिवस की सहयोग निधि तथा मतदाता सूची पुनरीक्षित कार्यक्रम, भू-अधिकार योजना तथा पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों के बैंक खातों की ई-केवायसी की समीक्षा करते हुए सर्व संबंधितों को निर्देशित किया। आयुष्मान निरामयम भारत योजनांतर्गत लक्षित परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को लक्षित हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य को गतिपूर्वक कर शीघ्र कार्य की पूर्णता करें, एवं संबल 2.0 के अंतर्गत आवेदनों का पंजीयन करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने एडाप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर जाकर एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के तहत जिन लोगों ने आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लिए हैं, उनसे निरीक्षण के संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त किया जाए। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आगामी समय में आयोजित होने वाले हितलाभ वितरण कार्यक्रम के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग अंतर्गत अभियान के दौरान योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को कार्यक्रम के दौरान हितलाभ वितरण की सभी आवश्यभक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Share this story