29 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा सीहोर का गौरव दिवस

29 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा सीहोर का गौरव दिवस


- शुक्रवार से शुरू होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 27 से रोशन किए जाएंगे सभी शासकीय कार्यलय भवन

सीहोर, 24 नवंबर (हि.स.)। सीहोर का गौरव दिवस 29 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा। गौरव दिवस 25 से 29 नवम्बर पांच दिवस का होगा। गौरव दिवस के पांचों दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और 27 से 29 नवम्बर तक सभी शासकीय कार्यालय भवनों को रोशन किया जाएगा। गौरव दिवस 29 नवम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा प्रस्तावित है।

सीहोर एसडीएम अमन मिश्रा ने गौरव दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी में बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रमों में 25 नवंबर से 29 नवंबर तक 5 दिवस सांस्कृतिक, खेल, मैराथन, रैली, विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रथम दिवस 25 नवंबर को प्रातः 10:00 प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके पश्चात दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस निबंध प्रतियोगिता का विषय सीहोर नगर एवं जिले का विकास होगा। शाम 4:00 बजे से सफाई कर्मियों की संगोष्ठी टाउन हॉल में आयोजित की जाएगी। अगले दिन 26 नवंबर को प्रातः 11:00 से आवासी खेल परिसर की दीवार पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12:00 पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसके पश्चात अपराहन 3:00 बजे विशाल साइकिल रैली निकाली जाएगी।

कार्यक्रम के तीसरे दिन 27 नवंबर को सुबह 8:00 बजे रक्तदान एवं नेत्रदान शिविर का जिला चिकित्सालय में आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में 1000 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। इसके पश्चात प्रातः 10:00 बजे एनआरएलएम महिलाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली बनाई जाएगी। दोपहर 12:00 बजे टाउन हॉल में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी एवं नवाचार पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।शाम 6:00 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी और 27 नवम्बर की शाम 29 नवम्बर तक सभी शासकीय कार्यालयों के भवनों को रोशन किया जाएगा। चौथे दिन 28 नवंबर को 7:00 बजे आवासीय खेल परिसर में सामूहिक योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके पश्चात प्रातः 8:00 रन फॉर सीहोर मैराथन आयोजित की गई है। शाम 6:00 बजे जनजाति कलाकारों द्वारा नाट्य प्रस्तुति होगी। इसके पश्चात सामूहिक दीपदान दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम रखा गया है। 29 नवंबर को मुख्यमंत्री गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होना प्रस्तावित है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story