रतलाम: रतलाम मंडल से गुजरने वाली पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित

रतलाम: रतलाम मंडल से गुजरने वाली पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित


रतलाम, 22 सितंबर (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को समान संरचना, आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव और मार्ग पर विस्तारित किया गया है।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार ट्रेन संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 8 अक्टूबर से 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई -बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 6 अक्टूबर से 30 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन संख्या 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 6 अक्टूबर से बढ़ाकर 29 दिसंबर कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 04165 आगरा कैंट- अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 5 अक्टूबर से बढ़ाकर 28 दिसंबर कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 3 अक्टूबर से बढ़ाकर 26 दिसंबरकर दिया गया है। ट्रेन संख्या 04167 आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 2 अक्टूबर से बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 07115 हैदराबाद जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, हैदराबाद से 28 अक्टूबर तक तथा गाड़ी संख्या 07116 जयपुर हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस, जयपुर से 30 अक्टूबर तक चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story