इंदौरः प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी की पकड़ने लगी रफ्तार

- कलेक्टर ने की समीक्षा, कहा-कोई कसर बाकी न रहे
इंदौर, 25 नवंबर (हि.स.)। जनवरी माह में इंदौर में होने वाले दो महत्वपूर्ण आयोजनों प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट के लिए तैयारियां अब रफ़्तार पकड़ने लगी हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट आयोजन के सुचारू क्रियान्वयन हेतु सौपे गये दायित्वों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में कोई कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए। इंदौर की बड़ी होटलों में ज्यादा से ज्यादा कमरे आने वाले मेहमानों के लिये आरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि आरक्षित होटलों की चेक लिस्ट बनाकर उनकी गुणवत्ता एवं सुरक्षा के मापदण्डों का सुक्ष्मता से परीक्षण करें। उन्होंने इस संबंध में होटल मैनेजमेंट के साथ एक बैठक आयोजित किये जाने के निर्देश भी दिये।
बैठक में कार्यक्रम की ब्रांडिंग का विस्तृत प्लान बनाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर ने यूनिवर्सिटी, कालेजों, पब्लिक पैलेस पर बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किये जाने, विभिन्न स्थानों पर सेल्फी पाइंट, एलईडी वाल निर्माण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने एक्सेस कंट्रोल एवं पार्किंग प्रबंधन, कल्चर इवेंट, डिजिटल प्रदर्शनी, सफाई व्यवस्था, परिवहन, स्वल्पाहार एवं भोजन, जल संबंधित व्यवस्था, मीडिया व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था तथा स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौपें गये दायित्व को गंभीरता और समय सीमा में पूर्ण किये जाने निर्देश दिये।
कलेक्टर ने इन दोनों आयोजनों में संलग्न सभी प्रतिभागियों के प्रशिक्षण पर भी ज़ोर दिया। उन्होने कहा कि होटल स्टाफ़ से लेकर टैक्सी ड्राइवर तक सभी को उत्तम कार्य निष्पादन और अपने व्यवहार को लेकर एक प्रशिक्षण आवश्यक रूप से दिया जाए। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आयोजन के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों की यथासंभव एक रंग की वेशभूषा पर विचार करने का भी निर्देश दिया।
बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर राजेश राठौर, अभय बेडेकर, राधेश्याम मण्डलोई, जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा, मुख्य र्कापालन अधिकारी एमपीआईडीसी रोहन सक्सेना एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।