इंदौरः काल सेंटर पर पुलिस का छापा, फिल्म ड्रीमगर्ल की तर्ज पर युवतियां करती थी बातें

इंदौरः काल सेंटर पर पुलिस का छापा, फिल्म ड्रीमगर्ल की तर्ज पर युवतियां करती थी बातें


इंदौर, 24 नवंबर (हि.स.)। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को ड्रीमगर्ल काल सेंटर पर छापेमार कार्रवाई की है। यहां फिल्म ड्रीमगर्ल की तर्ज पर युवतियां लड़कों से कॉल करवाती थी। सेंटर का संचालक युवतियों के मोबाइल रिचार्ज करवाता था। पुलिस ने सेंटर के संचालक अतुल कुमार बोरकर और उसकी गर्लफ्रेंड वर्षा को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने वहां मिली युवतियों को गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस सेंटर के संचालक से पूछताछ कर रही है।

विजय नगर एएसपी सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने सुबह विजय नगर थाने से करीब आधे किमी दूर आर्बिट माल के एक ड्रीमगर्ल काल सेंटर पर छापा मारा। यहां से करीब 10-12 लड़कियां थीं। यह लड़कियां आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीमगर्ल की तर्ज पर लड़कों से काल करवाती थीं और घंटों बातें करती थीं। संचालक ही उनके मोबाइल रिचार्ज करवाता था और खूब पैसा कमाता था। संचालक 10-12 लड़कियां बैठाकर यह सेंटर चला रहा था। इस कार्रवाई के लिए विशेष रूप से तीन थानों का बल बुलवाया गया था, जिसमें विजय नगर के साथ ही लसूड़िया और तिलक नगर थाना पुलिस भी शामिल थी। पुलिस ने यहां मिली लड़कियों से पूछताछ की और यहां से दस्तावेज जप्त किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story