सीहोरः दिव्यांग बच्चों के लिए आज चिकित्सीय शिविर नसरूल्लागंज में

WhatsApp Channel Join Now
सीहोरः दिव्यांग बच्चों के लिए आज चिकित्सीय शिविर नसरूल्लागंज में


सीहोर, 2 सितंबर (हि.स.)। दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृखला में आज (शुक्रवार को) नसरूल्लागंज में चिकित्सीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को औपचारिक पहचान, मूल्यांकन तथा उचित उपकरण प्रदान किए जाएंगे। शिविर में एलिम्को (भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम) उज्जैन के विशेषज्ञ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने बताया कि शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला (ईएनटी) विशेषज्ञ, आडियो लॉजिस्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक एवं विशेष शिक्षक उपलब्ध रहेगें। दिव्यांग बच्चों की आवश्यकता अनुसार उचित उपकरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को उज्जैन, जबलपुर द्वारा प्रदान करने के लिए चयनित किया जायेगा। इन शिविरों में विकलांग प्रमाण पत्र भी बनाये जाएंगे। शिविर में सुधारात्मक शल्य चिकित्सा आदि के लिए बच्चों का भी पंजीयन किया जायेगा।

शिविर में प्रातः 9 बजे से पंजीयन किया जायेगा। शिविर में छात्र, छात्राएं 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड माता-पिता या स्वयं का आय प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा का कूपन के साथ उपस्थित हो। विकलांग बच्चो को भोजन पानी की व्यवस्था भी शिविर में की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक

Share this story