मप्रः आईएएस सर्विस मीट शुरू, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दी विनम्र रहकर काम करने की सलाह

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः आईएएस सर्विस मीट शुरू, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दी विनम्र रहकर काम करने की सलाह


मप्रः आईएएस सर्विस मीट शुरू, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दी विनम्र रहकर काम करने की सलाह


भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल के आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट 2022-23 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप और हम मिलकर मध्य प्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। इस दौरान उन्होंने आईएएस अधिकारियों को विनम्र रहकर काम करने की सलाह दी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दिन-रात काम करने के बाद कुछ पल ऐसे निकलने चाहिए, जब रूटीन के अलावा खेल सहित अन्य गतिविधियां करें। यह पुनः कार्य करने की ऊर्जा उत्पन्न करता है। इस मीट में वैचारिक विषयों पर भी मंथन होगा। यह टीम मध्य प्रदेश है, जो मिलकर काम करती है।

उन्होंने कहा कि कोविड में टीम मप्र ने परिश्रम की पराकाष्ठा पार कर दी थी, टीम मप्र को बधाई। उन्होंने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में अच्छा काम करने वाले कलेक्टरों की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने डिंडोरी बड़वानी और सीहोर कलेक्टर की तारीफ करते हुए कहा कि हमें विनम्र रहकर कार्य करना आना चाहिए। अहंकार शून्य रखकर कार्य करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020, 2021 और 2022 में आईएएस सर्विस मीट नहीं हो पाई थी। तीन साल बाद यहां आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से आईएएस अधिकारी अपने परिजनों के साथ एक स्थान पर एकत्र होते हैं। विचार-विमर्श के साथ इस सर्विस मीट के तहत खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ उनके स्वजन भी भाग लेंगे। इसके बाद आईपीएस सर्विस मीट तीन और चार फरवरी को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक

Share this story