मप्र को बेस्ट इमर्जिंग स्टेट इन मिलैट प्रमोशन पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई

मप्र को बेस्ट इमर्जिंग स्टेट इन मिलैट प्रमोशन पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई


भोपाल, 23 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को मिलेट उत्पादन को प्रोत्साहित करने वाले राज्यों में अग्रणी उदीयमान राज्य का पुरस्कार प्राप्त होने पर सभी किसानों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को बधाई दी हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के प्रयासों में मध्यप्रदेश सक्रिय भागीदारी कर रहा है। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश को बेस्ट इमर्जिंग स्टेट इन मिलेट प्रमोशन से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि बाजरा उत्पादन को बढ़ावा एवं संवर्धन में अग्रणी उभरते राज्य के पुरस्कार से मध्यप्रदेश को सम्मानित किया जाना उत्साहजनक उपलब्धि है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/ डा. मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story