सीहोरः चौकीदार-कोटवार विभिन्न मागों को लेकर एक दिसंबर से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

सीहोरः चौकीदार-कोटवार विभिन्न मागों को लेकर एक दिसंबर से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल


- कोटवारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर की नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित

- मप्र कोटवार संघ ने नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन

सीहोर, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले के सभी गांवों से कोटवार शुक्रवार को नीली वर्दी पहनकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। तहसील कार्यालयों सहित गांवों ग्राम पंचायतों में राजस्व विभाग से संबंधित सैकड़ो काम कोटवारों के नहीं होने से ठप हो गए। कोटवारों ने नारेबाजी कर शासन के द्वारा अपनी लंबित मांगे पूरा नहीं करने पर आक्रोश भी जताया। कोटवारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सतीष राय को दिया। मध्य प्रदेश कोटवार संघ सीहेार जिला ईकाई ने राजस्व मंत्री, मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन,प्रमुख सचिव,राजस्व आयुक्त को भी ज्ञापन प्रेषित किया।

कोटवार लम्बे समय से प्रदेश के सभी 38 हजार कोटवारों को नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करने, अतिक्रमणकारियों से सेवाभूमियों को मुक्त कराने और वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार मांग पर ध्यान नहीं दे रहीं है। बढती महंगाई और चार सौ रुपये माह वेतन भू माफिया अतिक्रमणकर्ताओं की धमकियों और राजस्व विभाग के अफसरों की उपेक्षा के शिकार हैरान परेशान कोटवारों ने अब मांगे पूरी नहीं होने पर एक दिसंबर से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने का फैसला कर लिया है। कोटावार एक दिसंबर को भोपाल नीलम पार्क पहुंचेंगे। प्रदेश स्तरीय अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अमरण अनशन भूख हडताल भी करेंगे।

कोटवार छगनलाल मालवीय ने बताया कि हम शासन प्रशासन का ध्यान सालों से आकर्षित कर रहे है लेकिन मांगे पूरी नहीं की जा रही है जबकी 1 मार्च 2022 को दस हजार कोटवारों की मौजूदगी में भोपाल के नीलम पार्क में प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया द्वारा आश्वासन दिया था कि मुख्यमंत्री चौहान अतिसंवेदनशील हैं, मांगों का निराकरण करेंगे। उन्होंने सीएम हाउस में कोटवार पंचायत आयोजित कराने की बात भी कही थी लेकिन कुछ भी नहीं किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story