बैतूल: हैदराबाद की कंपनी को मिला 53 करोड़ में रेत का ठेका

WhatsApp Channel Join Now
बैतूल: हैदराबाद की कंपनी को मिला 53 करोड़ में रेत का ठेका


बैतूल, 09 दिसंबर (हि.स.)। जिले में लंबे समय से चले आ रहे रेत संकट का स्थाई समाधान हो जाएगा। दरअसल जिले की रेत खदानों के टैंडर हो चुके हैं और यह टैंडर हैदराबाद की नेशनल एनर्जी ट्रेडिंग एण्ड सर्विसेज लिमिटेड कंपनी ने 53.11 करोड़ में लिया हैं। वर्तमान में नेशनल एनर्जी ट्रेडिंग एण्ड सर्विसेज लिमिटेड कंपनी का ठेका सीहोर जिले में भी है। जिले में पिछले लंबे समय से जिले में रेत खदानों को लेकर मामला विवादों में पड़ा हुआ था। और इसके चलते जिले में रेत पहले छिंदवाड़ा जिले और बाद में हरदा जिले से आ रही थी। और रेत की कीमतें इतनी अधिक हो गई थीं कि सभी सरकारी-गैर सरकारी काम लगभग बंद हो गए थे।

53 करोड़ 11 लाख की लगाई थी बोली

मिली जानकारी के अनुसार आज रेत के टैंडर ओपन हुए इसमें नेशनल एनर्जी ट्रेडिंग एण्ड सर्विसेज लिमिटेड कंपनी की सबसे अधिक बोली सामने आई है जिसमें इस कंपनी 53 करोड़ 11 लाख 95 हजार 424 रुपये, 20 पैसे लगाई थी। बताया जा रहा है कि यह तेलगांना राज्य की कंपनी है और अभी सीहोर जिले की रेत का ठेका इतने पास है।

धनलक्ष्मी की थी दूसरी बोली

दूसरा टैंडर धनलक्ष्मी का रहा जिन्होंने 38 करोड़ 7 लाख 11 हजार 300 रुपये भरे थे। इसी तरह तीसरी सर्वाधिक बोली वाली रश्मि सिंह मलहोत्रा रही जिनकी 33 करोड़ 52 लाख 11 हजार 111 रुपये बोली रही। धन लक्ष्मी कंपनी होशंगाबाद की बताई जा रही है। इस कंपनी के पीछे होशंगाबाद के दिग्गज राजनेताओं का हाथ बताया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/विवेक

Share this story