बैतूल: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री धाकड़ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

बैतूल: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री धाकड़ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण


बैतूल, 21 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ ने बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया एवं उत्कृष्ट बालक आदिवासी छात्रावास की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान सांसद डीडी उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री मिश्रा एवं धाकड़ ने जिला अस्पताल में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन किया एवं रक्तदान कर रहे पुलिसकर्मियों का प्रोत्साहन किया। तदुपरांत मंत्री मिश्रा एवं मंत्री धाकड़ ट्रामा सेंटर स्थित प्रसूता वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसूता महिलाओं से जिला अस्पताल में मिल रही उपचार व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। प्रसूताओं को मिलने वाली डाइट की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने यह भी पूछा कि किसी ने उनसे राशि तो नहीं मांगी। प्रसूता वार्ड के शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था भी मंत्रीद्वय द्वारा देखी गई एवं वहां मौजूद मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल की उपचार व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद भी मौजूद थीं।

उत्कृष्ट बालक आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ ने अपने भ्रमण के दौरान उत्कृष्ट बालक आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में शौचालय एवं बच्चों के रहने की व्यवस्था देखी। भवन की स्थिति का भी मुआयना किया। विद्यार्थियों से अध्ययन व्यवस्था पर भी चर्चा की। कक्षा दसवीं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण 11वीं कक्षा में नीट एवं जेईई की तैयारी कर रहे मेधावी छात्र गौतम मनीराम अतुलकर, खेमराव दशनलाल कवड़े, आशीष रघुनाथ उपराले, धीरज किशन जावरकर, आयुष राजू गोहे एवं अन्नु राजू भलावी को अध्ययन हेतु उपयोगी पुस्तकें भी वितरित कीं। मंत्री मिश्रा एवं धाकड़ ने जनजातीय नायक, अमर शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं सामाजिक न्याय के प्रणेता, भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story