ग्वालियर: मंगला एक्सप्रेस में कोच नहीं लगने से यात्रियों का हंगामा

ग्वालियर, 24 नवंबर (हि.स.)। रेलवे की लापरवाही के कारण गुरुवार को मंगला एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों ने आगरा से ग्वालियर तक जमकर हंगामा किया। हुआ यूं कि दिल्ली से चलने वाली मंगला एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे एस-8 कोच लगाना ही भूल गया। इसके चलते, आगरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह यात्रियों ने जबरदस्त हंगामा किया। निजामुद्दीन से एर्नाकुलम जाने वाली मंगला एक्सप्रेस को स्टेशन पर ही रोक लिया। 45 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। जिसके चलते ट्रेन एक घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची। इस दौरान यात्रियों ने आगरा से ग्वालियर तक जमकर हंगामा किया। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर यात्रियों को एस-5, एस-6 व एस-7 में शिफ्ट कियार गया।
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12618 दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चल कर सुबह साढ़े आठ बजे आगरा पहुंची। बताया गया कि यहां से लगभग 38 यात्रियों का अलग अलग शहरों के लिए एस-8 कोच में आरक्षण था। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के रुकने के बाद यात्रियों ने एस-8 कोच देखना शुरू किया, लेकिन उन्हें कोच नहीं मिला। वो परेशान होकर इधर-उधर भागने लगे। तभी ट्रेन चलने लगी। इससे गुस्साए यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। वह हंगामा करने लगे।वहीं, दूसरे कोचों में बैठे एस-8 के यात्री भी उतर आए। वहा के अधिकारियों ने यात्रियों समझा बुझाकर जैसे तैसे दूसरे कोचों में बैठाया। ट्रेन जैसे ही आगरा से ग्वालियर के लिए रवाना हुई तो यात्रियों ने टीटीई को घेर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रेन में कोच नहीं है वह किस कोच में बैठे।
यात्रियों ने बताया कि उन्होंने जब टिकट बुक किया था, तब उनको एस-8 में कन्फर्म टिकट मिला था। अब उनके पास मैसेज आया कि उनकी टिकट वेटिंग और आरएसी में है। कुछ यात्रियों ने बताया कि दिल्ली से उन्हें यह बताया गया था कि आगरा में कोच लगा दिया जाएगा। लेकिन ग्वालियर तक कोई भी कोच नहीं लगाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।